राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों: मैं मुसलमानों की भावनाओं को समझता हूं, मगर कट्टर इस्लाम सबके लिए खतरा

349

दुनिया भर में मुस्लिम संगठनों के निशाने पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, मैं मुसलमानों की भावनाओं को समझता हूं, जिन्हें पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाए जाने से झटका लगा है। हालांकि, जिस कट्टर इस्लाम से हम लड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वह सभी लोगों खासतौर पर मुसलमानों के लिए खतरा है।

कतर के न्यूज चैनल अल जजीरा को दिए एक साक्षात्कार में मैक्रों ने कहा, मैं इन भावनाओं को समझता हूं और उनका सम्मान करता हूं। मगर, आपको अभी मेरी भूमिका समझनी होगी। मुझे इस भूमिका में शांति को बढ़ावा देने और लोगों के अधिकारों की रक्षा करने जैसे अहम काम करने हैं। हम अपने देश में बोलने, लिखने, विचार करने और चित्रित करने की आजादी का हमेशा बचाव करेंगे। 
उल्लेखनीय है कि इसी महीने फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के एक कार्टून को फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली हेब्दो में दिखाने वाले शिक्षक सैमुअल पेटी पर हमला कर एक शख्स ने उनका गला काट दिया था। इस इसके बाद फ्रांस में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। मैक्रों ने मारे गए शिक्षक का बचाव करते हुए कहा था कि हम मुस्लिम कट्टरपंथी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।