Coronavirus के खिलाफ जंग तेज, आज से 75 दिनों के लिए सभी को मुफ्त में लगाई जाएगी बूस्टर डोज

200
COVID19 Booster Dose

भारत में आज से 75 दिनों तक लगेगा फ्री COVID19 बूस्टर डोज। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के ऐलान के बाद आज से कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू होगा। आजादी का अमृत काल के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है। 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में कोविड बूस्टर खुराक दी जाएगी।

केंद्र सरकार ने ‘आजादी के 75वे अमृत महोत्सव’ के तहत 75 दिनों तक मुफ्त COVID19 बूस्टर डोज का ऐतहासिक अभियान शुरू किया है और इसी के तहत आज से 75 दिनों के लिए सरकारी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक सभी लगो को कोरोना वैक्सीन की फ्री एहतियात खुराक दी जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा इस फ़ैसले से भारत की कोविड के ख़िलाफ़ लड़ाई और मज़बूत होगी साथ ही नागरिकों की अतिरिक्त सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। मेरा आग्रह है की सभी वयस्क नागरिक प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएँ।