पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छोड़ा राष्ट्रपति भवन, अब बनेंगे सोनिया गाँधी के पडोसी

376
president ramnath kovind
president ramnath kovind

भारत के अब पूर्व राष्ट्रपति हो चुके रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन को खाली कर दिया है। सर्वोच्च पद पर उनके उत्तराधिकारी के रूप में द्रौपदी मुर्मू ने देश के पंद्रहवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. कोविंद और उनकी पत्नी सविता अब राष्ट्रीय राजधानी में 12, जनपथ पर रहेंगे। 10, जनपथ में रहने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पड़ोसी होंगी। 12, जनपथ, दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का लगभग तीन दशकों से निवास था, जिनका अक्टूबर 2020 में निधन हो गया था। इस साल मार्च में पासवान परिवार को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत संपत्ति निदेशालय से कई नोटिस के बावजूद खाली करने से इनकार करने के बाद परिसर से बेदखल कर दिया गया था.