पूर्व पाक पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने भेजा समन

204
imran khan
imran khan

पाकिस्तान के इस्लामाबाद की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रैली के दौरान न्यायाधीश पर की गई टिपण्णी पर अवमानना के आरोपों का जवाब देने के लिए अगले सप्ताह पेश होने के लिए तलब किया। इस बीच पुलिस ने इस्लामाबाद में रैलियों पर प्रतिबंध की अवहेलना करने के आरोप में उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया। ताजा अपडेट यह है कि पाकिस्तान की सरकार सत्ता में वापसी की मांग को लेकर सामूहिक रैलियां कर रहे पूर्व पीएम इमरान खान पर दबाव बढ़ा रही है। पुलिस ने पाकिस्तानी राजधानी में इमरान खान के करीबी सहयोगी जैसे शाहबाज गिल के अपार्टमेंट पर रात को छापा मारा और उनसे पूछताछ के लिए उनको हिरासत में भी ले लिया गया है.

अगर इमरान खान के खिलाफ एक भी आरोप साबित हो जाता है तब इसका यह मतलब होगा कि वह कभी राजनीति नहीं का पायेंगे क्यूंकि पाकिस्तानी कानून के तहत कोई भी दोषी व्यक्ति पीएम और राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता.