पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान ‘हर खिलाड़ी भारत की जर्सी पहनकर संन्यास लेना चाहता है पर ऐसा हो नहीं पता’

273
harbhajan singh lauds LSG

संन्यास लेने के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके टीम के बाहर होने के पीछे बीसीसीआई अधिकारी और महेंद्र सिंह धोनी थे.

उन्होंने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, ‘एमएस धोनी तब कप्तान थे लेकिन मुझे लगता है कि यह बात धोनी के स्तर से ऊपर थी. कुछ हद तक, कुछ बीसीसीआई अधिकारी थे जो इसमें शामिल थे और वे नहीं चाहते थे कि मुझे कप्तान से कोई समर्थन प्राप्त हो, लेकिन एक कप्तान कभी भी बीसीसीआई से ऊपर नहीं हो सकता. बीसीसीआई का पलड़ा हमेशा कप्तान, कोच या टीम से बड़े रहे हैं. हरभजन ने कहा, ‘धोनी के पास अन्य खिलाड़ियों की तुलना में बीसीसीआई का ज्यादा समर्थन था और अगर बाकी खिलाड़ियों को भी उसी तरह का समर्थन मिलता, तो वे भी खेलते. ऐसा नहीं था कि बाकी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करना भूल गए या किया नहीं.’ भज्जी ने कहा, ‘हर खिलाड़ी भारत की जर्सी पहनकर संन्यास लेना चाहता है लेकिन किस्मत हमेशा आपके साथ नहीं होती और कभी-कभी आप जो चाहते हैं वह नहीं होता है.’