विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में दिया बड़ा बयान, कहा ‘अब चीन के अलावा भारत के पास कई विकल्प’

312
s jaishankar
s jaishankar

केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी ग्यारह दिवसीय अमेरिका यात्रा के समापन पर वॉशिंगटन में आयोजित प्रेस वार्ता में भारत की विदेश पालिसी को लेकर समग्र विचार रखे। उन्होंने चीन को लेकर कहा कि इंडिया उसके साथ परस्पर सम्मान, संवेदनशीलता और आपसी हित पर आधारित रिश्ते चाहता है। भारत की सिक्योरिटी को लेकर उन्होंने एक समय थ

केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी ग्यारह दिवसीय अमेरिका यात्रा के समापन पर वॉशिंगटन में आयोजित प्रेस वार्ता में भारत की विदेश पालिसी को लेकर समग्र विचार रखे। उन्होंने चीन को लेकर कहा कि इंडिया उसके साथ परस्पर सम्मान, संवेदनशीलता और आपसी हित पर आधारित रिश्ते चाहता है। भारत की सिक्योरिटी को लेकर उन्होंने एक समय था, जब हमारे पास विकल्प कम थे, लेकिन आज अनेक विकल्प खुले हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हम अब उन कुछ राष्ट्रों में से एक हैं, जिनके पास हमारे सामने डिफेंस चॉइस की एक बहुत विस्तृत सीरीज है। यूनाइटेड नेशन में सुधारों को लेकर उन्होंने कहा कि इन्हें हमेशा खारिज नहीं किया जा सकता, लेकिन इंडिया यह भी जानता है कि ये सुधार आसान नहीं हैं।