इजराइल देश में सामने आया दुनिया का पहला corona+influenza मामला, संक्रमण का Florona नाम रखा गया

274

अरब न्यूज ने खबर दी है कि इजराइल में फ्लोरोना का पहला मामला दर्ज किया गया है. फ्लोरोना कोविड-19 और इंफ्लूएंजा के दोहरे संक्रमण को कहा जाता है. अरब न्यूज ने एक इजरायली अखबार की रिपोर्ट के हवाले से यह खबर दी है. अखबार के अनुसार रुबिन मेडिकल सेंटर में बच्चे को जन्म देने के लिए भर्ती हुई महिला में फ्लोरोना संक्रमण पाया गया है.

बता दें कि इजराइल ने शुक्रवार 31 दिसंबर 2021 से अपने नागरिकों को कोरोना की चौथी वैक्सीन देना शुरू किया है. यह वैक्सीन ऐसे लोगों को दी जा रही है, जो कोरोना वायरस के प्रति ज्यादा खतरे में हैं. ओमीक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद इजराइल पहला ऐसा देश है, जहां नागरिकों को चौथी वैक्सीन दी जा रही है.

इजराइल पहला देश था जिसने कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू किया था. अब कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और बुजुर्गों को चौथी वैक्सीन लगाने वाला भी इजराइल पहला देश है. इजराइल के शेबा मेडिकल सेंटर में शुक्रवार को चौथी वैक्सीन देने की शुरुआत की गई.