यूपी निकाय चुनाव में बूथ पर पहुंच रहे फर्जी मतदाता, उन्नाव में 3 नाबालिग वोट डालते पकड़ाए..

111

यूपी निकाय चुनाव में कई जिलों में फर्जी वोटिंग का मामला भी सामने आया है. उन्नाव के गंजमुरादाबाद नगर पंचायत में डीसीकेएम इंटर कॉलेज में फर्जी आधार कार्ड बनाकर तीन नाबालिक वोटरों को एसडीएम उदित नारायण सेंगर, सीओ पंकज सिंह ने पकड़ा है. एक फर्जी नाबालिक वोटर का पिता पोलिंग बूथ एजेंट है. उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला है.

दरअसल उन्नाव नगर पंचायत में 11 बजे तक 27 प्रतिशत से ज्यादा मतदान. नगर पालिका में 20.98 प्रतिशत मतदान हुआ. सीतापुर में 11 बजे तक 22.28% मतदान. फतेहपुर जिले में सुबह 11 बजे तक 22.53 प्रतिशत हुआ मतदान. हरदोई में11:00 बजे तक 20% मतदान हुआ. बहराइच में 11 बजे तक 22.87 प्रतिशक्त हुआ मतदान. प्रतापगढ़ में 11 बजे तक 19.73 प्रतिशत वोटिंग. फिरोजाबाद में सुबह 11 बजे तक 24.97 प्रतिशत हुआ मतदान.