दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वातिनी के प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी का कोरोना संक्रमण से निधन

623

एस्वातिनी के प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी का निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से पीड़ित थे और साउथ अफ्रीका में रहकर अपना इलाज करा रहे थे।

दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वातिनी के प्रंधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी 15 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

उप प्रधानमंत्री थेम्बा मसुकु ने एक बयान में कहा, “मैं अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहा हूं कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री एम्ब्रोस डलामिनी का असामयिक और दुखद निधन हो गया है।” वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एस्वाटिनी में कोरोना संक्रमण के 6768 मामले सामने आये हैं जबकि 124 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

बता दें कि एस्टाविनी अफ्रीकी महादेश का चारों ओर से घिरा एक छोटा सा देश है। जिसकी आबादी 12 लाख है। और यहां अबतक 6768 लोग कोरोना से संक्रिमत हो चुके हैं। एम्बरोसे डलामिनी को नवंबर 2018 में एस्वाटिनी का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे एक कंपनी में CEO के पद पर काम कर रहे थे।