एलन मस्‍क ने दोस्त जैक डोर्सी से मांगी मदद, गवाही के लिए पूर्व सीईओ को भेजा समन

273
Elon musk
Elon musk

ट्विटर को खरीदने से मुकरने के बाद अब कानूनी पचड़े में फसें स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्‍क ने अब अपने दोस्‍त जैक डोर्सी से मदद मांगी है. डोर्सी ट्विटर के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर हैं. एलन मस्‍क ने जैक डोर्सी को समन भेज अदालत में गवाही देने को कहा है. अदालती दस्तावेजों के मुताबिक़ यह समन मस्क के ट्विटर डील से पीछे हटने पर शुरू हुई कानूनी कार्रवाई के संबंध में भेजा गया है.

पिछले हफ्ते पूर्व सीईओ को कानूनी दस्तावेज सौंपे गए थे. डोर्सी से अधिग्रहण से संबंधित दस्तावेजों और कम्‍यूनिकेशन के अलावा ट्विटर के बिजनेस पर नकली या स्पैम खातों के प्रभाव और ट्विटर के डेली सक्रिय यूजर्स को मापने के तरीकों के बारे में पूछा गया है. मस्क का आरोप है कि ट्विटर ने नकली, या स्पैम ट्विटर खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्‍ध नहीं कराई है. मस्‍क का कहना है कि ट्विटर के कुल अकाउंट में से 20 फीसदी स्‍पैम अकाउंट है. ट्विटर इन बातों से इनकार करता रहा है.