प्रवर्तन निदेशालय ने की बड़ी कार्रवाई, क्रिप्टो लेनदेन की कंपनी WazirX पर 64 करोड़ रुपए की बैंक जमा पर लगाया बैन

195
ED Vs WazirX
ED Vs WazirX

ED ने शुक्रवार को क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज WazirX के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग मामले की जांच के सिलसिले में उसने 64.67 करोड़ रुपये के बैंक जमा पर बैन लगाया है प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसने WazirX के मालिक जनमाई लैब प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ तीन अगस्त को हैदराबाद में छापेमारी की ।क्रिप्टो लेनदेन के खिलाफ ED की जांच इंडिया में चल रही चीन की कई लोन देने वाले ऐप के खिलाफ जारी जांच से जुड़ी है। ED ने पिछले वर्ष WazirX पर FEMA एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

ED ने कहा, ‘‘WazirX के निदेशक समीर म्हात्रे की WazirX के डेटाबेस तक दूर रहते हुए भी पूरी पहुंच थी। इसके बावजूद वह क्रिप्टो एसेट से संबंधित एक्सचेंज का विवरण नहीं दे रहे हैं। ये एसेट त्वरित कर्ज ऐप के जरिये की गई अपराध की कमाई से खरीदी गई हैं।’’ED ने कहा WazirX की 64.67 करोड़ रुपये की करंट असेस्ट्स पर मनी लॉन्डरिंग रोकथाम कानून के तहत रोक लगाई गई है।