झारखण्ड: IAS पूजा सिंघल के घर पर ED के छापे में बरामद हुए नगद 19 करोड़ रूपए

208
Jharkhand ias officer ED raid

IAS ऑफिसर और झारखंड में उद्योग और खनन सचिव पूजा सिंघल से जुड़े अलग-अलग स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने 19.31 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। पूजा सिंघल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई अवैध खनन मामले से जुड़ी हुई थी। इसने देशभर में 18 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें झारखंड में सबसे ज्यादा जगहों पर छापे पड़े हैं। बताया जा रहा है कि ईडी को काफी समय से अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतें मिल रही थीं।