तुर्की और सीरिया में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, अब तक 95 मौतें..

177
bhn
bhn

तुर्की में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के झटके से बड़ी तबाही की खबर है. तुर्की में ये भूकंप गाजियांटेप के पास आया है. इस शक्तिशाली भूकंप के कारण बड़ी तबाही होने की खबरें सामने आ रही हैं. तुर्की के साथ ही सीरिया में भी इस भूकंप से तबाही हुई है. तुर्की में भूकंप से 15 की मौत हो गई और 34 इमारतें ध्वस्त हो गईं. भूकंप ने दक्षिण तुर्की के गजियांटेप शहर को दहला दिया और कई लोग इमारतों के मलबे के नीचे दबे हुए हैं.

7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 5 लोगों की मौत

दरअसल सरकारी अनादोलु न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिणी तुर्की के प्रांत उस्मानिया के गवर्नर ने सोमवार को कहा कि 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. गवर्नर एर्दिन्क यिलमाज ने ये भी कहा कि प्रांत में 34 इमारतें तबाह हो गईं हैं.