दिल्ली-NCR समेत यूपी के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके..

191
Earthquake

दिल्ली-एनसीआर में आज दोपहर करीब 2 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक इन झटकों की कंपन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि इसका केंद्र नेपाल में था। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की, नेपाल के बाजुरा में बुधवार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। राहत की बात है कि कहीं से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए

दरअसल राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र मुताबिक इससे पहले बुधवार दोपहर डेढ़ बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किमी दूर जमीन के 10 किमी अंदर था।