भूकंप के तेज झटके से थर्राई चीन की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

337
china earthquake
china earthquake

चीन में भूकंप के झटके आने का सिलसिला जारी है। रात 11 बजकर 34 मिनट पर चीन के किनघाई में भूकंप के झटके आए जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। 

इससे पहले चीन के दाली शहर से 28 किलो मीटर उत्तरपूर्व में शुक्रवार की शाम 7.18 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने इस बात की जानकारी दी। जान-माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं आई है।

वहीं चीनी भूकंप नेटवर्क केंद्र ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट करते हुए लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी इमारतों से बाहर आ जाएं।  बता दें कि इससे दो दिन पहले ही पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के तेज झटके आए थे। वहां रात 11 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी।