हरिद्वार में मकर संक्रांति के दिन स्नान पर रोक – श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी ‘हर की पौड़ी’ पर एंट्री

188
BAN ON ENTERY

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने ‘मकर संक्रांति’ पर श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा दी है। साथ ही 14 जनवरी को ‘हर की पौड़ी’ पर भी श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा और पुलिस को इसका सख्ती से पालन करवाने के आदेश दे दिए गए हैं। हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है।