शराबी पुलिसकर्मियों की खैर नहीं! CM हिमंत बोले- 300 अधिकारियों को दिया जाएगा VRS..

126

असम की हिमंत बिश्व सरमा सरकार ने शराबी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है.सूबे के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा ने खुद इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस विभाग के करीब 300 अधिकारियों को ‘शराब की लत’ की वजह से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) दी जाएगी, यानी आदतन शराबी पुलिसकर्मियों को वीआरएस दिया जाएगा, इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

नशे की वजह से उनके शरीर को काफी नुकसान हुआ

मुख्यमंत्री ने बताय कि इस फैसले को लागू करने की तैयारी पहले ही कर ली गई थी. उन्होंने कहा, ‘इसकी प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है और इनके स्थान पर नई भर्तियां की जाएंगी.’ उन्होंने कहा, ‘करीब 300 अधिकारी और जवान शराब के आदी हैं और नशे की वजह से उनके शरीर को काफी नुकसान हुआ है. सरकार के पास उनके लिए वीआरएस का प्रावधान है.’