बाइडन प्रशासन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फौसी ने कहा- ‘भारत कोरोना के भयानक दौर से गुजर रहा है’

285

कोरोना वायरस महामारी पर अमेरिकी बाइडन प्रशासन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथनी फौसी ने कहा है कि कोविड-19 मामलों में फिलहाल भारत बेहद भयानक हालात से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से वायरस ने म्यूटेट किया है और कुछ भारतीय वैरिएंट सामने आए हैं उसके खिलाफ टीका कितनी प्रभावी होगा कह पाना मुश्किल है, इसके लिए व्यापक तौर पर शोध की आवश्यकता है।

बाइडन प्रशासन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार ने यह बात किसी भी देश में दर्ज मामलों की तुलना में भारत के भीतर आए मामलों को लेकर कही। जबकि व्हाइट हाउस ने दोहराया कि वह भारत की हरसंभव मदद को तैयार है।

डॉ. फौसी ने कहा, अमेरिकी बीमारी नियंत्रण केंद्र भारत को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए अपनी समकक्ष एजेंसी के साथ काम में जुटा हुआ है।

इस बीच, व्हाइट हाउस के कोरोनावायरस समन्वयक जेफ जीर्स कहते हैं कि अमेरिका निश्चित ही टीका आपूर्ति को साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपनी आपूर्ति बढ़ाने के लिए विकल्पों का पता लगा रहे हैं।