लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना से संक्रमित , खुद को किया होम आइसोलेट

231

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रकाश ने खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट किया है। जानकारी के अनुसार कल रात 9.30 बजे उन्हे ज्ञात हुआ कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होंने खुक को होम आइसोलेट कर यह जानकारी सार्वजनिक की।  

बता दें कि डीएम ने कोविड की ड्यूटी के दौरान छुट्टी लेने वाले चिकित्सकों, मेडिकल कर्मियों को अवकाश लेने से पहले अनुमति लेने का निर्देश कुछ ही दिन पहले जारी किया था। डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने ऐसा न करने पर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। कोविड के बढ़ते मामलों के बाद ड्यूटी न करने की बात सामने आ रही थी, इसी को देखते हुए ये निर्देश जारी किए गए।  

एनडीए परीक्षा नियमों के तहत
इस बीच खबर है कि कोविड नियमों के तहत होगी एनडीए परीक्षा, एडमिट कार्ड होगा परिचय पत्र
लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि एनडीए की परीक्षा 18 अप्रैल को अपने निर्धारित समय पर कोविड नियमों का पालन कराते हुए संपन्न कराई जाएगी। उनके अनुसार परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड ही उसका पास होगा। एडमिट कार्ड दिखाकर वह परीक्षा केंद्र आ जा सकेंगे।

उधर, शनिवार रात से सोमवार सुबह तक लगने वाले कर्फ्यू के दौरान शासनादेश के अनुसार सख्ती का पालन होगा। परीक्षा के बारे में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमर पाल सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे और अपराह्न 2 से शाम 4:30 बजे के बीच परीक्षा होगी। परीक्षा से जुड़े कर्मियों को भी परीक्षार्थियों की भांति परिचय पत्र के आधार पर आने-जाने की सुविधा रहेगी।