करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन फिर विवादों में, गोवा में गंदगी फैलाने पर, मंत्री ने की चेतावनी जारी

220
Karan Johar
Karan Johar

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन एक बार फिर खबरों में हैl गोवा के एक मंत्री ने करण जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी धर्मा प्रोडक्शन को क्षमा मांगने या फिर फाइन भरने के लिए तैयार रहने के लिए कहा हैl दरअसल कंपनी पर आरोप है कि गोवा के नेरुल में दीपिका पादुकोण की फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने उस जगह को गंदा कर दिया थाl

अब गोवा की सरकार ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन को एक गांव के पास शूटिंग करने के दौरान गंदा करने का आरोप लगने के बाद उनसे क्षमा मांगने के लिए कहा है अगर वह ऐसा नहीं करते है तो उन पर फाइन लगाने की भी बात कही हैl

दरअसल यह वाकया चर्चा में तब आया जब एक नेरुल के निवासी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दियाl इसमें दीपिका पादुकोण की फिल्म के क्रू पर आरोप लगा है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग करने के बाद कचरा वहीं छोड़ दियाl सोशल मीडिया पर यह खबर फैलने के बाद एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा ने मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन के लाइन प्रोड्यूसर को एक शो कॉज नोटिस भी जारी कियाl

अब गोवा के वेस्ट मैनेजमेंट मिनिस्टर माइकल लोबो ने मंगलवार को कहा है कि धर्मा प्रोडक्शन के निर्देशक या मालिक को गोवा के निवासियों से इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिएl उन्होंने जगह को गंदा कर दिया और बिना किसी साफ-सफाई के उसे वहीं छोड़ दियाl उन्होंने बताया, ‘फेसबुक पर एक माफी मांगे कि यह गलती से हुआ है और अपनी गलती मान लीजिए, अगर आप नहीं करते, तो हम उनपर फाइन लगाएंगेl मेरा विभाग निर्माता कंपनी पर फाइन लगाएगाl’ फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने भी मामले का संज्ञान लिया था और फिल्म निर्माता कंपनी को अपने गलत व्यवहार के लिए जमकर लताड़ लगाई थीl दीपिका पादुकोण की फिल्म में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की भी अहम भूमिका हैंl