DGCA ने Spicejet को भेजा ‘कारण बताओ’ नोटिस, 18 दिनों में खराबी की आठ घटनाओं पर मांगा जवाब

352
DGCA issued notice to Spicejet

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने आज यानि बुधवार को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया, क्योंकि एयरलाइन ने पिछले 18 दिनों में आठ खराबी की घटनाओं की सूचना दी थी। जिसके बाद उन फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराइ गई।

भारतीय नियामक ने कहा कि Aircraft Rules, 1937 के तहत Spicejet कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं स्थापित करने में विफल रही है।

आपको बता दे कि पिछले 18 दिनों में 8 बार spicejet के विमानों की तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग हुई है आज भी स्पाइसजेट का एक विमान जिसने चीन के लिए उड़ान भरी थी वह भी कोलकाता लौट आया। स्पाइसजेट ने कहा पायलटों को उड़ान भरने के बाद एहसास हुआ कि उसका मौसम रडार काम नहीं कर रहा है। पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की यह कम से कम आठवीं घटना है। जिसके बाद DGCA ने आज्ज एयरलाइन्स को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर दिया है।