जातीय जनगणना के मुद्दे पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना..

148
akhilesh
akhilesh

यूपी में जातीय जनगणना के मुद्दे पर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है इस मुद्दे को लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है पहले अखिलेश यादव जी समाप्त हो रही सपा का बचाने को अध्यक्ष पद किसी और को सौप जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें और फिर यह बात करें।

जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग

दरअसल डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि जातीय जनगणना की बात केवल ढोंग है जब सरकार में थे तब मोनी बाबा अब बाहर तब मांग केवल 2024 में चुनावी लाभ के लिए है जो नहीं मिलेगा पहले अखिलेश यादव जी समाप्त हो रही सपा का बचाने को अध्यक्ष पद किसी और को सौप जातिगत न्याय की शुरुआत संगठन से करें फिर यह बात करें भाई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि जातीय जनगणना की मांग करने वाले मौर्या जी हफ्ते भर में ही अपनी बात से पलट गए आखिर भाजपा का पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ ही गया सपा का केंद्र में प्रधानमंत्री तो कभी नहीं था लेकिन आप क्यों हीला हवाली कर रहे हो आपकी तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है।

फिलहाल 24 फरवरी से सपा प्रदेश में ब्लाक स्तर पर जातीय जनगणना का अभियान शुरू करेगी सपा द्वारा 24 और 25 फरवरी को वाराणसी 26 और 27 फरवरी को सोनभद्र 28 फरवरी और 1 मार्च को मिर्जापुर 2 और 3 मार्च को भदोही 4 और 5 मार्च को प्रयागराज में संगोष्ठी का आयोजन होगा।