दिल्ली: मौसम विभाग के मुताबिक 17-18 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान और गिरेगा, हवा की रफ्तार भी 8 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है

516
Weather update today

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप है. इसके चलते राष्‍ट्रीय राजधानी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को पारा न्यूनतम 4 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक 17-18 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. मतलब आने वाले दिनों में दिल्ली की सर्दी हाड़ कंपाने वाली होगी. हवा की रफ्तार भी 8 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक बीते शनिवार को दिल्ली में आये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.

दिल्ली में सुबह और शाम की ठंड और ज्यादा होगी. जिनको घर से बाहर निकलना बहुत जरूरी है उन्‍हीं को पूरी सुरक्षा के साथ बाहर जाने की सलाह दी गई है. दिल्ली के इलाकों के लिए अगर एक दिन के लिए भी तापमान नीचे चला जाता है तो शीतलहर की घोषणा की जा सकती है.