दिल्ली में कोरोना कहर जारी: एक दिन में 24149 लोग हुए संक्रमित, 381 की मौत, 17862 डिस्चार्ज

239

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 24,149 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, वहीं 381 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई। हालांकि राहत की बात है कि 17,862 लोग इस दौरान संक्रमण मुक्त भी हो गए।

मंगलवार को आए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर 32.72 प्रतिशत है। वहीं बीते एक दिन में 73811 लोगों के टेस्ट हुए। इसमें से कुल 46581 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए हैं तो 27230 टेस्ट एंटीजन हुए हैं। इस वक्त दिल्ली में कुल 98,264 एक्टिव केस हैं। इसी के साथ अब दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 10,72,065 हो गई है, वहीं संक्रमण से अब तक कुल 15009 लोगों की मौत हो चुकी है।  

दिल्ली के अस्पतालों में कुल 20653 बेड हैं जिसमें से 18841 बेड भरे हैं और 1812 अब भी खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 5525 बेड हैं जिसमें से 528 बेड भरे हैं और 4997 बेड खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में कुल 196 बेड हैं जिसमें से 168 भरे हैं और 28 खाली हैं। वहीं इस वक्त होम आईसोलेशन में कुल 54,578 मरीज हैं।