दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार से अधिक केस, संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी हुई

189
Omicron-Outbreak-in-Delhi

दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी हो गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4,099 केस आए हैं, जो 18 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले हैं. 18 मई को 4482 केस आए थे.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समय 10,986 मरीजों का इलाज चल रहा है. आज एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 1458220 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1422124 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. 25100 मरीजों की मौत हुई है.

इससे पहले दिन में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के हैं. साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है.

जैन ने कहा, ‘‘तीन प्रयोगशालाओं से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमिक्रोन’ की पुष्टि हुई है.” उन्होंने कहा, ”दिल्ली में जब से ओमिक्रोन आया है तब से तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं. लोगों में बहुत मामूली लक्षण है. मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं. दिल्ली में अभी स्थिति ठीक है.”

पिछले कुछ दिनों के आंकड़े

02 जनवरी- 3194
01 जनवरी- 2716
31 दिसंबर- 1796
30 दिसंबर- 1313
29 दिसंबर- 923
28 दिसंबर- 496
27 दिसंबर- 331
26 दिसंबर- 290
25 दिसंबर- 249
24 दिसंबर- 180
23 दिसंबर- 118
22 दिसंबर- 125
21 दिसंबर- 102