दिल्ली सीएम केजरीवाल बोले- आरोपी कितने रसूख वाले क्यों ना हो फांसी की सजा मिले..

158
accident
accident

रोहिणी अंतर्गत सुल्तानपुरी इलाके की 20 वर्षीय लड़की के कार से टक्कर मारने और कंझावाला तक करीब 4 किलोमीटर तक घटने के मामले में दिल्ली पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पीड़िता का आज पोस्टमार्टम होगा रोड़े की फॉरेंसिक टीम सुल्तानपुरी थाने जाएगी और वहां स्कूटी और कार की जांच करेगी पीड़िता एक इवेंट ऑर्गेनाइजर बताई गई है

ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए

दरअसल इस घटना के बाद से न्यू ईयर पर राजधानी की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कंझावाला घटना पर बयान देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए कंझावाला घटना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब बेहद शर्मनाक घटना है समझ में नहीं आता कि हमारा समाज किस तरफ जा रहा है कि कुछ लड़कों ने एक लड़की को अपनी गाड़ी से कई किलोमीटर तक घसीटा है उसके दर्दनाक मौत हो गई अभी पोस्टमार्टम चल रहा है जो भी उसकी रिपोर्ट आएगी मैं उम्मीद करता हूं कि चाय आरोपी कितने भी रसूख वाले क्यों ना हो कि उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए पत्रकार की गिरफ्तारी गलत बात है आवाज उठाने वालों को गिरफ्तार नहीं कर सकते कोई भी हो मैं उस में नहीं जानना चाहता सख्त सजा मिलनी चाहिए इस बीच देखा जाए तो घटना के बाद से राष्ट्रीय महिला आयोग से लेकर दिल्ली महिला आयोग और उपराज्यपाल की ओर से दिल्ली पुलिस से डिटेल रिपोर्ट मांगी गई है

फ़िलहाल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं उन को बर्खास्त करने की मांग भी की जा रही है उधर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी की बर्खास्तगी होनी चाहिए और यहां के एसएचओ और डीसीपी को हमेशा के लिए पुलिस से निकाल देना चाहिए इसके साथ ही वरिष्ठ नेता व विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि देश की राजधानी क्राइम सिटी बन चुकी है दिल्ली में हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है और एलजी साहब कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी छोड़कर राजनीति कर रहे हैं