रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एस. जयशंकर नौसेना कमांडर सम्मेलन को आज करेंगे संबोधित

317
Rajnath singh
Rajnath singh

भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर सोमवार से शुरू हो रहे चार-दिवसीय एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान हिंद महासागर क्षेत्र की स्थिति और इस पर रूस-यूक्रेन संघर्ष के संभावित प्रभावों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही देश की समुद्री सुरक्षा की व्यापक समीक्षा भी की जाएगी। नौसेना ने बताया कि सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर संबोधित करेंगे। वे कमांडरों के साथ भी बातचीत करेंगे।

बीते कई साल की बात करें तो शायद यह पहली बार है जब विदेश मंत्री भी नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन सैन्य-रणनीतिक स्तर पर महत्वपूर्ण समुद्री मामलों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। कमांडरों से उम्मीद की जाती है कि वे हिंद महासागर में चीनी नौसेना की बढ़ती गतिविधियों के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उसकी बढ़ती मुखरता पर विशेष विचार-विमर्श करेंगे।