पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,338 नए मामले दर्ज, 19 की मौत

158
daily corona update
daily corona update

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,338 नए मामले समाने आए, इस दौरान 19 लोगों ने अपनी जान गवाई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक महामारी से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 5,24,630 पहुंच गई है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,338 मरीज स्वस्थ हुए है।

Covid19 से पाजिटिव मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कम है। इसीलिए एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। देश में एक्टिव केस 17,883 हो गए हैं।