बंगाल व ओडिशा पर मंडरा रहा चक्रवात ‘यास’ का खतरा, कैबिनेट सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा, नौसेना ने कसी कमर

    468

    बंगाल की खाड़ी के मध्य पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 24 मई तक चक्रवाती तूफान यास का रूप ले लेगा। मौसम विभाग ने शनिवार को ट्वीट किया, यास भी उत्तर-उत्तरपश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए बहुत गंभीर तूफान में तब्दील होगा। यास के 26 मई की शाम तक बंगाल व ओडिशा तट से गुजरते हुए बांग्लादेश की ओर आगे बढ़ेगा।

    मौसम विभाग ने इससे पहले अनुमान लगाया था कि यास 26 मई को बंगाल व ओडिशा तट से टकरायेगा। इसके चलते दोनों राज्यों मे 22 से 26 मई तक भारी बारिश का भी पूर्वानुमान था।

    क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जीके दास ने बताया कि 26 मई को बंगाल व उड़ीसा के तटीय इलाकों में 90 से 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और कई जगहों पर मध्यम से भीषण बारिश भी होगी।

    बंगाल के साथ ही सिक्किम के कुछ इलाकों में भी हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं। यास की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए बंगाल के मछुआरों को 23 मई से पहले पहले समुद्र से वापस लौटने और अगली सूचना तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

    नौसेना ने कसी कमर
    भारतीय नौसेना ने यास की चेतावनी के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए कमर कस ली है। पूर्वी तट पर नौसेना के मानवीय सहायता एवं आपदा राहत समूह (एचएडीआर) ने चार जहाजों और हवाई जहाजों को स्टैंडबाय पर रख लिया गया है।

    साथ ही गोताखोरों और मेडिकल टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। विशाखापत्तनम में आईएनएस डेगा, चेन्नई में आईएनएस रजाली भी मोर्चे के लिए तैयार हैं। आठ बाढ़ राहत टीमें और चार गोताखोरों की टीमें पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में तैनात कर दी गई हैं।

    पी-305 के 61 कर्मियों के शव बरामद 30 की डीएनए जांच कराएगी पुलिस
    ताउते तूफान के बीच अरब सागर में डूबे ओएनजीसी के बार्ज पी305 के 61 कर्मियों के शव बरामद हो चुके हैं। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी चैतन्य एस ने शनिवार को बताया कि 30 शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी, जबकि 31 की पहचान हो चुकी है जिनमें से 28 शव परिवारों को सौंप दिए गए हैं।

    शवों की पहचान के लिए सांताक्रूज के कालीना स्थित फोरेंसिक लैब के सहयोग से डीएनए सैंपल किट तैयार की जा रही है।  मुंबई के येलो गेट पुलिस ने शुक्रवार को ही इस मामले में बार्ज के कैप्टन राकेश बल्लभ व अन्य के खिलाफ बार्ज के कप्तान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। लापता 12 लोगों की तलाश में नौसेना का अभियान छठे दिन भी जारी रहा।