तेज गति से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘असानी’, IMD का अलर्ट जारी, ओडिशा-आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में मचाएगा तबाही

277
cyclone asani

बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तूफान आसानी आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंच जाएगा और हवा की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा चलेगी। देश के कई राज्यों में तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है। ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के साथ ही पूर्वी यूपी तक भारी से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान आसनी पिछले 6 घंटे के दौरान पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में 12 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा और पुरी के लगभग 590 दक्षिण-पश्चिम और गोपालपुर, ओडिशा से लगभग 510 किमी दक्षिण-पश्चिम में है. गंभीर चक्रवाती तूफान आसनी पुरी के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 590 किमी* और गोपालपुर, ओडिशा से लगभग 510 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में है. तेलंगाना की मौसम विभाग की निदेशक नागा रत्ना का कहना है कि तेलंगाना में अगले दो दिनों के दौरान बिजली गिरने की संभावना है.

IMD के अनुसार सोमवार को ओडिशा के समुद्री तट की तरफ बढ़ रहे चक्रवाती तूफान ‘असानी’ की गति कुछ धीमी हुई है. लेकिन इसके तट तक पहुंचने पर चक्रवाती हवा की रफ्तार 115 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इससे तटवर्ती इलाकों में भारी तबाही हो सकती है.