केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- देश में अब तक 46.72 करोड़ से ज्यादा कोविड टीके की खुराक दी गई

234

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक कोविड-19 टीके की 46.72 करोड़ से ज्यादा खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं. देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 197वें दिन शाम सात बजे तक सभी प्रांतों से प्राप्त सूचना के अनुसार, टीके की कुल 53,72,302 खुराक दी गई, जिसमें 38,22,241 लोगों ने पहली खुराक ली जबकि 15,50,061 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.

मंत्रालय ने कहा कि जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर अभी तक कोविड टीके की 46,72,59,775 खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं. उसके अनुसार, शनिवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग के 27,90,366 लोगों को टीके की पहली खुराक और 4,98,407 लोगों दूसरी खुराक दी गयी.

टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने से लेकर अभी तक देश के 37 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 15,52,16,851 लोगों को टीके की पहली खुराक और 85,77,075 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है.