विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.92 करोड़ के पार, कुल मृतकों का आकड़ा 11.04 लाख पार

    246

    विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.92 करोड़ के पार हो चुकी है जबकि अब तक 11.04 लाख लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि कुल 2.94 करोड़ लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं। इस बीच, चीन में अस्पताल को सही तरह संक्रमण से मुक्त नहीं करने के कारण कोविड-19 की दूसरी लहर में तेजी से मामले बढ़ने का मामला सामने आया है। 

    चीन में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी मा लिक्सिन ने बताया है कि चिंगदाओ शहर के चेस्ट अस्पताल को संक्रमण से पूरी तरह मुक्त नहीं करने की वजह से कोरोना के मामले बढ़े। उन्होंने बताया कि चिंगदाओ चेस्ट अस्पताल के सीटी कक्ष को सही ढंग से संक्रमण मुक्त नहीं करने के चलते महामारी का तेजी से प्रसार हुआ। हालांकि उन्होंने सामुदायिक प्रसार होने से इनकार किया है।

    ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 713 मौतें दर्ज की गईं, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1.52 लाख से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 28,523 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 51.69 लाख को पार कर गई है।

    अर्जेंटीना में बीते 24 घंटे में 17,096 नए मामले सामने आए हैं। अब यहां संक्रमितों का आंकड़ा 9.49 लाख पार हो गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में देश के भीतर 421 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा भी 25,000 से ज्यादा हो चुका है। देश में कोरोना वायरस से उबरने वाले रोगियों की संख्या 7.64 लाख से ज्यादा है।