ट्रंप के अधिकारी का बयान- अमेरिका में जनवरी से हो सकता है टीका वितरण

245

दुनियाभर में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है। सबको वैक्सीन से उम्मीदें हैं। इस बीच, अमेरिका में कोरोना वैक्सीन से जुड़ी एक खबर आ रही है, जहां जनवरी से वैक्सीन के वितरण की योजना बनाई जा रही है। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी के मुताबिक, अमेरिका में जनवरी, 2020 से कोरोना वैक्सीन का वितरण शुरू हो सकता है। ट्रंप प्रशासन के यह अधिकारी कोरोना वायरस के खिलाफ रिसपांस टीम का हिस्सा हैं। ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी का बयान राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के खिलाफ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टीकाकरण इसी महीने शुरू हो सकता है।

ट्रंप प्रशासन के अधिकारी डॉ. रॉबर्ट कैडलेक ने शुक्रवार को एक ईमेल में कहा कि ट्रंप प्रशासन जनवरी 2021 से डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित और प्रभावी टीकों के उत्पादन में तेजी ला रहा है। डॉ. रॉबर्ट कैडलेक स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की तैयारियों और प्रतिक्रिया के सहायक सचिव हैं। डॉ. रॉबर्ट कैडलेक का कहना है कि साल के अंत से पहले एक वैक्सीन को मंजूरी दी जा सकती है लेकिन वितरण के लिए समय लगेगा।