भारत में कोरोना के मामलो में उछाल, 24 घंटों में 19,893 लोग हुए संक्रमित

247
Corona Update Today

देश में कोरोना के नए मामलो में उछाल, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 19,893 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,36,478 हो गई है। सक्रिय मामलों की दर 0.31 प्रतिशत है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.94 फीसदी है।

मंत्रालय ने बताया, बीते 24 घंटों में 20,419 मरीजों ने महामारी को मात दी है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.50 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 205.22 करोड़(93.40 करोड़ दूसरी डोज और 9.80 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं। अब तक 87.67 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,03,006 जांच की गई।