कोरोना मामलो में लगातार गिरावट जारी, पिछले 24 घंटों में 7,231 नए मामले सामने आए

724
daily corona update
daily corona update

कोरोना के नए मामलो में गिरावट जारी है, केंद्रीय मंत्रालय के जारी किये गए आकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटों में 7,231 नए मामले सामने आए, जिसके बाद भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 64,667 हो गई है। सक्रिय मामलों की दर 0.15 प्रतिशत है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.05 फीसदी है।

मंत्रालय के मुताबिक, ते चौबीस घंटों में 10,828 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,38,35,852 है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 212.39 करोड़(94.24 करोड़ दूसरी डोज और 15.86 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं.