कोरोना पॉजिटिव डोनाल्ड ट्रंप को दी जा रही है रेमेडिसविर थेरेपी, सैन्य अस्पताल में हैं भर्ती

308

व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रेमेडिसविर थेरेपी दी जा रही है और वे “ठीक हैं।” ट्रंप को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को इलाज के लिए एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया।

ट्रंप प्रशासन ने इस साल की शुरुआत में रेमेडिसविर को आपातकालीन परिस्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। तब इस दवा ने अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज में मध्यम प्रभाव दिखाया था। 
व्हाइट हाउस के डॉक्टर शॉन कॉनले ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने राष्ट्रपति के कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिए रेमेडिसविर थेरेपी की अनुशंसा की है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बुखार था और वे काफी थकान महसूस कर रहे थे। व्हाइट हाउस में इलाज में एक प्रायोगिक दवा दिए जाने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। हालांकि अस्पताल जाने से उनके चुनावी अभियान पर फर्क पड़ेगा।