उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भयावह रूप लेता कोरोना संक्रमण, एक दिन में सामने आये 4164 नए संक्रमित, वहिं 31 की मौत

266
corona pandemic
corona pandemic

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर भयावह रूप लेता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4164 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 31 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुयी. इससे पहले 27 सितंबर 2020 को चार हजार से अधिक मरीज मिले थे. वर्तमान में प्रदेश में 19,738 एक्टिव मरीज हैं. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने रविवार को कन्टेनमेंट जोन को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि  राजधानी लखनऊ में 1129 नए मरीज मिले हैं. लखनऊ में एक दिन में  सर्वाधिक संक्रमित पिछले वर्ष 18 सितंबर को मिले थे. तब 1244 केस सामने आए थे. वहीं वाराणसी में 453, प्रयागराज में 397,  कानपुर नगर में 235 मरीज मिले हैं. वहीं 31 मौतों में से लखनऊ में आठ, रायबरेली में दो, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच में एक-एक मरीज की मौत हुई.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कन्टेनमेंट जोन का नियम बदल दिया है. अब केस होने पर 25 मीटर और अधिक केस होने पर 50 मीटर रेडियस के क्षेत्र को प्रतिबंधित किया जाएगा.

अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना संक्रमण की दूसरी लहार डराने लगी है. 197 दिन बाद एक दिन में भारत में 93 हजार से अधिक केस सामने आए. जबकि संक्रमण से 513 लोगों की मौत हो गई. इससे  साल 18 सितंबर को एक दिन में 93 हजार मामले सामने आए थे. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने भी टीकाकरण में तेजी लाने और सतर्कता बरतने की अपील की है.