कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने एक बार फिर बढ़ाई टेंशन, लगातार दूसरे दिन करीब 13 हजार नए मामले हुए दर्ज

225
india corona update today hindi
india corona update today hindi

भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पैर पसारने लगा है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना की बढ़ती रफ़्तार के बीच रविवार को कोरोना के करीब 13 हजार नए केस दर्ज किये गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में संक्रमण के 12,899 नए मामले सामने आए और इस दौरान 15 लोगों ने अपनी जान गवा दी. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 72,474 पहुंच गया है. इसके बाद अब देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,32,96,692 हो गया है और अब तक 5,24,855 लोग इस खतरनाक वायरस के चलते मौत हो गयी.

बीते 24 घंटे के दौरान 8,518 मरीजों ने कोरोनावायरस को मात दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.89 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,26,99,363 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.2 फीसदी है.