महाराष्ट्र में विकराल हुआ कोरोना: एक ही दिन में ले ली 985 लोगों की जान, 63309 नए संक्रमित आए सामने

221
daily corona update
daily corona update

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 63309 नए मामले सामने आए और 985 मौतें हुईं हैं। कुल मामले 44,73,394 तक पहुच गए हैं। मुंबई में कोरोना के 4966 नए मामले सामने आए और 78 मौतें हुईं। कुल मामले 6,40,507 तक पहुंचते हैं। कुल 5,60,401 रिकवर हुए हैं। वहीं, ग्रेटर मुंबई नगर निगम के मुताबिक, मुंबई में अपर्याप्त वैक्सीन स्टॉक के कारण 40 निजी टीकाकरण केंद्र 29 अप्रैल को बंद हो जाएंगे, जबकि शेष 33 निजी टीकाकरण केंद्र भी सीमित स्टॉक के साथ केवल दूसरी खुराक के लिए सीमित होंगे। इधर, नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7503 नए मामले सामने आए, 6935 रिकवर हुए और 102 मौतें हुईं हैं। अब तक कुल मामले 3,93,830 हैं। कुल 3,09,415 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 77,187 हैं। कोरोना से अब तक 7228 की मौत हुई है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

इधर, महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले भले ही सात लाख से ऊपर पहुंच गए हों, लेकिन मुंबई में उम्मीद की किरण एक बार फिर नजर आने लगी है। पिछले कुछ दिनों से जहां नए मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है वहीं ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर 10 फरवरी से शुरू होने के बाद पिछले ढाई महीनों में मुंबई में 3,09,000 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। इस दौरान1,319 लोगों की मौत हो चुकी है। मार्च के आखिर तक पहुंचते-पहुंचते मुंबई में प्रतिदिन कोरोना रोगियों की संख्या 10 हजार से ऊपर पहुंच गई थी। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में यह संख्या बढ़ने के बजाय स्थिर रही, और चार अप्रैल के बाद से इसमें लगातार कमी आती दिखाई देने लगी। बीच में 15,16 व 18 अप्रैल को यह संख्या पुन: 8000 से ऊपर गई, लेकिन उसके बाद से यह लगातार घट रही है। 26 अप्रैल को सामने आए सक्रिय मामले सिर्फ 3,792 यानी चार अप्रैल की संख्या 11,163 की लगभग एक तिहाई है।