यूपी में कांग्रेस दिकाएगी दम, 30 साल में पहली बार कांग्रेस 403 सीटो पर उतारेगी उम्मीदवार

650
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि 30 साल में ये पहला चुनाव है जब कांग्रेस उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. यही नहीं कांग्रेस ने 30 साल में पहली बार उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम इस बार पूरी ताकत से चुनाव मैदान में हैं. हम जनता के मुद्दे उठा रहे हैं. हम वही मुद्दे उठा रहे हैं, जो वाकई जनता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. और जनता से जुड़े हुए हैं.

आज प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद में रोड शो किया. प्रियंका गांधी ने इस क्षेत्र की प्रत्याशी संगीता त्यागी के समर्थन में वोट मांगे और उन्हें जिताने की अपील की. संगीता त्यागी दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की पत्नी हैं. कुछ महीने पहले राजीव त्यागी का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी संभाले हुए हैं. वह पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश में सक्रिय हैं. और चुनावी तैयारियों में लगी हुई हैं. काफी समय बाद ऐसा है कि कांग्रेस और कांग्रेस नेता इस तरह से चर्चा में रहते हुए यूपी में सक्रिय हैं.