कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने दिया इस्तीफा, जम्मू-कश्मीर में बनाएंगे नयी पार्टी

207
Ghulam nabi azad
Ghulam nabi azad

वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दिनों ही उन्होंने प्रचार समिति से इस्तीफा दिया था. बताया जा रहा है, पार्टी के नेता उन्हें काफी दिनों से मनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आज आखिरकार उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा सौंप दिया.

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गुलाम नबी आजाद ने अपने भविष्य को लेकर संकेत दे दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी बनाने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने समर्थकों से जम्मू-कश्मीर आने की बात कही थी। खास बात है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें पार्टी का न्योता भी दिया है।