‘Run for Manikarnika Mini Marathon’ का आयोजन 26 दिसंबर को झांसी में, कांग्रेस पार्टी करा रही है आयोजन

434
Run for Manikarnika Mini Marathon
Run for Manikarnika Mini Marathon

26 दिसम्बर को झाँसी में ‘रन फॉर मणिकर्णिका मिनी मैराथन’ का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी लड़की हूं, लड़ सकती हूं थीम पर मैराथन कराने जा रही है.

इस मैराथन में जीतने वाले प्रतिभागियों को 1 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, 25 स्मार्टफोन और 100 हेल्थ बैंड दिये जाएंगे.

शहर अध्यक्ष अरविन्द वशष्ठि ने कहा कि मैराथन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 15 साल से बड़ी लड़की व महिलाएं फार्म भरकर या क्यूआर कोड स्कैन करके निशुल्क रजिस्ट्रेशन भर सकती हैं. 25 दिसंबर सुबह 10 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को चेस्ट नंबर दिए जाएंगे। यात्रा को लेकर कांग्रेस के वॉलिंटियर फील्ड में काम कर रहे हैं.

इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव नीता अग्रवाल, राजेन्द्र रेजा, शम्भू सेन, पार्षद अखलाख मकरानी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शेखर नलवंशी, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष भारतेन्दु तिवारी आदि मौजूद थे.