कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा ‘किसान की आय दोगुनी कि जगह की यातना दोगुनी’

335
rahul gandhi tweet
rahul gandhi tweet

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को किसानों की हालत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और कहा कि 2022 तक उनकी आय दोगुनी की जानी थी लेकिन इसके बजाय उनकी परेशानी दोगुनी कर दी गई है। पूर्व कांग्रेस प्रमुख किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं और उन्होंने इस पर घोर पूंजीवाद के फायदे के लिए काम करने का आरोप लगाया है। राहुल ने ट्विटर पर लिखा कि ‘PM ‘किसान उत्पीड़न’ योजना: – शहीद किसानों को मुआवज़ा नहीं – किसान आत्महत्या के आंकड़ें नहीं – ‘मित्रों’ के कर्ज़ माफ़, किसानों के नहीं – ‘सही MSP’ का झूठा वादा – फसल बीमा के नाम पर इंश्योरेंस कंपनियों को ₹40,000 Cr का फायदा 2022 तक करनी थी ‘आय दोगुनी’, कर दी ‘यातना दोगुनी’.