कांग्रेस नेता पवन खेडा को पार्टी में मिला नया पद, ट्वीट कर दी जानकारी

416
pawan khera
pawan khera

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को कांग्रेस पार्टी ने न्यू कॉम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के मीडिया ऐंड पब्लिसिटी सेल का का चेयरमैन नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की मंजूरी से पवन खेड़ा को यह जिम्मेदारी दी गयी है। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी गए पत्र में यह जानकारी दी गई है। पवन खेड़ा के लिए यह प्रमोशन माना जा रहा है। दरअसल पवन खेड़ा खुद को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने का दावा कर रहे थे.

पवन खेडा ने पार्टी के आलाकमान को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर नियुक्ति पत्र शेयर किया.