कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गाँधी ने किया संबोधित, कहा- ‘ED के कमरे में मैं अकेला नहीं बैठा था, उस कमरे में कांग्रेस का हर नेता, कार्यकर्ता बैठा हुआ था’

223
Rahul gandhi targets PM Modi
rahul gandhi targets PM Modi

कांग्रेस पार्टी ने आज बुधवार को सभी सांसदों व विधायकों की बैठक बुलाई। इस मीटिंग को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ED की पांच दिनों तक चली पूछताछ के दौरान एकजुटता प्रकट करने के लिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताय। उन्होंने कहा ‘ED के कमरे में राहुल गांधी अकेला नहीं बैठा था, उस कमरे में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस का हर नेता, कार्यकर्ता बैठा हुआ था। ‘

आप एक आदमी को थका सकते हो, लेकिन आप कांग्रेस पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं, नेताओं को नहीं थका सकते। सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उस कमरे में नहीं थे, बल्कि इस सरकार के खिलाफ जो भी बिना डरे लड़ता है, वह बैठा था। न व्यक्तियों को स्पेशल इन्विटेशन ED ने नहीं दिया, मगर जो भी हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं, वो सभी मेरे पास उस कमरे में बैठे हुए थे, तो थकूंगा कैसे। कांग्रेस का मतलब ही धैर्य है, वरना भाजपा में सिर्फ हाथ जोड़ दो, माथा टेक दो, सच्चाई मत बोलो काम हो जाएगा’