चीनी सैनिकों की उकसाऊ हरकतों पर कांग्रेस ने पूछा – मोदी जी की ‘लाल आंख’ कब दिखेंगी?

270
Randeep Surjewala

पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है. केंद्र सरकार ने बताया है कि चीनी सेना ने एक बार फिर यहां पर उकसाने की गतिविधि करते हुए यथास्थिति में बदलाव करने की कोशिश की है, उसकी इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरते हुए सवाल किया, ‘आपकी लाल आंख कब दिखेंगी?’

कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, ‘देश की सरज़मीं पर क़ब्ज़े का नया दुस्साहस! रोज़ नई चीनी घुसपैठ……..पांगोंग सो लेक इलाक़ा, गोगरा व गलवान वैली, डेपसंग प्लैनस, लिपुलेख, डोका लॉ व नाकु लॉ पास. फ़ौज तो भारत माँ की रक्षा में निडर खड़ी हैं, पर मोदी जी की “लाल आँख” कब दिखेंगी?’

बता दें कि पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग में भारत-चीन के सैनिकों का फिर से आमना-सामना हुआ है. यह स्थिति 29-30 अगस्त की रात पैदा हुई. भारतीय सेना ने चीन की सैनिकों की घुसपैठ का माकूल जवाब दिया. यह स्थिति ऐसे समय सामने आई है, जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव को कम करने के लिए बातचीत का दौर जारी है, सैन्य स्तर से लेकर कूटनीतिक स्तर पर. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन के सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को उकसाया. भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया. पैंगोंग झील के पास झड़प के बाद चुशूल में तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के ब्रिगेडियर लेवल पर सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक जारी है.