सीएम का ऐलान, अप्रैल से 500 रुपए में ले सकेंगे घरेलू रसोई गैस सिलेंडर..

227
Rajsthan
CM Ashok Gehlot

राजस्थान में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही हैं. जिसमे राहुल गाँधी प्रदेश के लोगों से मिलते अपनी बात रखते और आगे बढ़ जाते हैं. उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल रहते हैं. भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को दौसा से अलवर जिले में प्रवेश कर रही हैं. दौसा में पांच दिन गुजरने के बाद आज अपना नया रास्ता चुना हैं इसके साथ ही अलवर में इंटर होते ही स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाई गयी थी जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं लोगों को सम्बोधित करते वक़्त सीएम अशोक गलहोत ने 500 रुपए में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर देने वाली घोषणा से लोगों को चौका दिया हैं

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में

दरअसल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल जनता को सम्बोधित करते समय सीएम अशोक गलहोत ने बडी घोषणा कर दी है। सीएम ने कहा वो एक ऐसी कैटेगरी बना रहे हैं जिसमे एक हजार 50 रुपए का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में ले सकेंगे। इस सुविधा का लोग अप्रैल से लुफ्त उठाने लगेगा गले महीने आने वाले बजट में हम इस योजना को पेश करेंगे और उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करे।

फ़िलहाल सीएम अशोक गलहोत की इस घोषणा का जनता पर और आने वाले चुनाव पर कितना असर होता हैं ये तो आने वाला वक्त बताएगा।