मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना हुए सेवानिवृत्त, CJI के विदाई समारोह में वरिष्ठ वकील दवे के छलके आंसू

269
Chief Justice NV Ramana
Chief Justice NV Ramana

सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई का आज पहली बार सीधा प्रसारण हुआ। सीजेआई एनवी रमन्ना की सेवानिवृत्ति के मौके पर बैठी ‘सेरेमोनियल बेंच’ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया।

एनवी रमन्ना की विदाई कार्यक्रम में वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे फूट-फूट कर रो पड़े। दवे ने कहा कि सीजेआई रमण ने दृढ़ता के साथ अपना कर्तव्य निभाया। वे जनता के जज रहे। दवे ने कहा कि जस्टिस रमण ने न्यायपालिका, कार्यपालिका व संसद के बीच शक्ति संतुलन बनाए रखा और यह काम उन्होंने दृढ़तापूर्वक किया।

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना के कार्यकाल का आज अंतिम दिन था। इस मौके पर सुनवाई कर रही उनकी पीठ की कार्रवाई का सीधा प्रसारण किया गया। विदाई कार्यक्रम में कई जजों और वकीलों ने उनके प्रति सम्मान व भावपूर्ण शब्दों में अपनी बात कही। जस्टिस रमण ने सीजेआई के तौर पर मनोनीत नए चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस हिमा कोहली के साथ आज पीठ साझा की। पीठ ने प्रतीकात्मक रूप से एक मामले की सुनवाई की।