चीनी कंपनी ने कंगाल पाकिस्तान को दिया जोर का झटका..

147
bhn
bhn

वैश्विक मंदी के बीच अमेरिका जैसे बड़े देशों में नौकरियों में छंटनी की प्रवृत्ति ने कंगाल पाकिस्तान को भी अपनी जद में ले लिया है पहले से ही नकदी संकट झेल रहे पाकिस्तान के लोग एलपीजी गैस पेट्रोल बिजली रोटी खाद्य तेल और दवा जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान थे।

11 फ़ीसदी कर्मचारियों की छटनी करने का ऐलान किया

दरअसल अब स्टार्टअप कंपनी दाराज़ ने वहां 11 फ़ीसदी कर्मचारियों की छटनी करने का ऐलान किया है इससे वहां और संकट बढ़ने के आसार गहरा गए हैं दरअसल दाराज़ के सीईओ बर्जर्के मिकेलसेन ने एक बयान में कहा कि कंपनी दराज समूह में अपने कर्मचारियों की संख्या में 11% की कमी कर रही है पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए टॉपलाइन सिक्योरिटीज आईसीटी के विश्लेषक नशीद मालिक ने कहा 2022 की आखिरी तिमाही में कंपनी की फंडिंग में गिरावट आने से नौकरियों में छंटनी शुरू हुई है।