अंधेरे में डूब सकता है कंगाल पाकिस्तान, ‘दोस्त’ चीन ने दी खुलेआम चेतावनी..

124

चीन को पाकिस्तान का ‘अच्छा’ दोस्त कहा जाता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की चीन ने मदद की है. लेकिन अब इन दोनों देशों की दोस्ती पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. पैसों की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान से चीन से कर्ज तो लिया, लेकिन अब चुकाने में उसे परेशानी हो रही है.

पाकिस्तान काफी समय से आर्थिक संकट के गुजर रहा

रिपोर्ट के मुताबिक बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर चीन की कंपनियों ने पाकिस्तान में काम बंद करने की खुलेआम चेतावनी दे दी है. जानकारों का मानना है कि चीन के इस कदम से पाकिस्तान के साथ उसकी दोस्ती खरते में आ सकती है. पाकिस्तान काफी समय से आर्थिक संकट के गुजर रहा है. इसका असर चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) पर भी पड़ रहा है.